एसपी विजय प्रताप द्वारा नूंह जिले में नशा के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान बना जन आंदोलन: यादराम गर्ग मेवाती 

0

नूंह पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से नशा तस्करी में आई कमी। यादराम गर्ग 
मेवात के सभी लोगों को एकजुट होकर नशा और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उठानी होगी आवाज 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में मेवात पुलिस कप्तान द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान अब जन आंदोलन बन चुका है। जिले के सभी गांवों में लोग अपने-अपने गांवों में पंचायत कर नशे के खिलाफ और जिले में फैल रही सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाकर पुलिस का सहयोग कर इन बुराइयों को खत्म करने का प्रण ले रहे हैं। उक्त बातें नूंह जिले के वरिष्ठ समाजसेवी लाल यादराम गर्ग मेवाती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मेवात पुलिस कप्तान विजय प्रताप द्वारा नूंह जिले में लगभग एक माह पहले चलाया गया नशे के खिलाफ अभियान अब जन आंदोलन बन चुका है। इस अभियान में जिले के सभी गांवों के लोग बढ़-चढ़कर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तक लगभग एक दर्जन गांवों में जिले के लोग महापंचायत बुलाकर पुलिस कप्तान विजय प्रताप के नेतृत्व में गांव-गांव में कमेटी बना रहे है। जिससे नशे के खिलाफ काफी हद तक सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से मेवात में नशे के खिलाफ काफी बदलाव आ रहा है, जिसका सारा श्रेय मेवात के पुलिस कप्तान विजय प्रताप को जाता है। जिनकी मेहनत और लगन से मेवात के युवाओं को नशे से बचने का काम किया जा रहा है। लाला यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि नशे के खिलाफ उठी आवाज़ से गांव-गांव में जागरूकता फैली है और लोग अब नशे के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले नशा तस्करी करने वाले दबंग लोगों के खिलाफ आवाज उठाने से ग्रामीण लोग डरते थे और उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता था। लेकिन मेवात पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने गांवों में ऐसे लोगों में जोश और समाज के प्रति आवाज उठाने का जज्बा पैदा किया है,जिससे आज गांव-गांव में एक टीम खड़ी होकर ऐसे लोगों के खिलाफ जो बुराइयों में और अपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। उनके खिलाफ आवाज उठाकर उन्हें पुलिस को पकड़वाने का काम कर रहे हैं। लाला यादराम ने कहा कि मेवात के बड़े-बड़े गांवों में मेवात पुलिस कप्तान विजय प्रताप के नेतृत्व में महा पंचायत का आयोजन हुआ है और इन महा पंचायतों में लोग बढ़ चढ़कर मेवात पुलिस कप्तान विजय प्रताप द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान की सराहना करते हुए पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं। यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि मेवात से जल्द ही नशे का नाश किया जाएगा और मेवात के युवा एक बार फिर स्वस्थ होकर अपनी सेहत से कभी नशे की लत में पड़कर खिलवाड़ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मेवात के गांवों में अब लगभग 80% नशाखोरी बंद हो चुकी है और मेवात पुलिस कप्तान विजय प्रताप की मेहनत रंग ला रही है। जिससे मेवात में अब नशे का नाश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेवात के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक लोगों को एक साथ आकर इस नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और एकजुट होकर काम करना चाहिए , ताकि जिले में फैल रही नशे की जड़ों को खत्म किया जा सके। उन्होंने मेवात पुलिस कप्तान विजय प्रताप की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है और अब जिले में नशे का नाश होना जरूरी हो गया है और नशा तस्करों और नशाखोरों में अब पुलिस का भय लगातार देखने को मिल रहा है जिससे अब नशाखोरी में काफी कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *