सड़क मार्गों के सफर को सुरक्षित व सुगम बनाना सड़क सुरक्षा समिति का उद्देश्य: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

– उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश।
– यातायात नियमों की अवहेलना पर चालकों के किए जाएं अधिक से अधिक चालान

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का मुख्य उद्देश्य आमजन सहित वाहन चालकों के सफर को सुरक्षित, सुगम व आरामदायक बनाना है, ताकि जिला में सड़क मार्गों पर दुर्घटनाओं की सभी संभावनाओं को खत्म किया जा सके। जिला में ब्लैक स्पॉट व अन्य एक्सीडेंट प्वाइंट चिन्हित कर वहां पर दुर्घटनाओं की संभावना को रोकने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाए। राष्टï्रीय व राज्यीय मार्गों के साथ अन्य मुख्य सड़कों पर जहां भी अवैध कट बने हुए हैं, उन्हें जल्द बंद किया जाए तथा रोंग साइड चलने वाले वाहनों के चालान किए जाएं। 

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में जहां अधिक दुर्घटनाएं घटित होती हैं वहां विशेष ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाते हुए दुघर्टनाओं में कमी लाई जाए। संबंधित एजेंसियां सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, अवैध कटों का बंद करवाने, पीली पट्टïी लगवाने, साइन बोर्ड लगवाने सहित मार्किंग का कार्य पूरा करवाएं। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को उनसे संबंधित सड़कों व ऐलिवेटिड हाइवे की नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क मार्गों पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण सहित अवैध होटल व ढाबों को हटवाने, रोड साइड रेलिंग लगवाने सहित जाम की समस्या से निजात दिलवाने व सड़कों पर पानी की निकासी करवाने के भी निर्देश दिए। पैच वर्क कार्यों को समय-समय पर पूरा किया जाए तथा केएसमी पर बने गड्ïढों का स्थाई समाधान किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को खत्म किया जा सके। 

यातायात नियमों की अहवेलना करने वालों के किए जाएं चालान- उपायुक्त 

उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि यातायात पुलिस समय-समय पर नागरिकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक जरूर करे। इसके साथ-साथ वाहन चालक भी यातायात नियमों की अनुपालना करें। यातायात नियमों की अहवेलना करने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक लगाएं तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने के लिए विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। जिला नूंह में चालक बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन अधिक चलाते हैं, ऐसे वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं, ताकि वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करना आरंभ कर दें। 

विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्कूल संचालकों को सरकार द्वारा तय मानकों को पूरा करने वाली स्कूल बसों का ही संचालन करने की अनुमति है। सभी स्कूल संचालक स्कूल वाहनों की फिटनेस को अपडेट रखें व ड्राइवरों का समय-समय पर मेडिकल करवाएं। वाहनों में सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों पर खरा उतरने वाली स्कूल वाहनों को जिला की सड़कों पर पर चलने की स्वीकृति दी जाएगी। इन बसों की समय-समय पर चेकिंग अवश्य की जाए। 

 बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसीयूटी अनिरुद्ध यादव, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य सिंह, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, आरटीए मुनीष सहगल, डीएसपी अजायब सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *