सीआईए टीम ने छापेमारी कर आठ युवकों को लूट की योजना बनाते काबू किए

0

Oplus_131072

कनीना-अटेली मार्ग पर भोजावास के समीप दो गाडियों सहित किए काबू
दूल्हा-दुल्हन सहित लंबी दूरी के बाराती थे निशाने पर, दो पिस्टल, तीन कारतूस सहित लाठी डंडे बरामद

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । सुनील दीक्षित पुलिस की सीआईए टीम ने कनीना-अटेली मार्ग पर भोजावास में छापेमारी कर लूटपाट की योजना बना रहे 8 युवकों को काबू किया है। जिनसे दो पिस्टल, तीन कारतूस सहित लाठी-डंडे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम द्वारा पडतल बस स्टैंड के समीप चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मारपीट व लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे कुछ युवक वरना व स्कार्पियो कार के साथ बोहका-मोडी-भोजावास सडक मार्ग पर खडे हैं। जो विवाह-शादी में आने-जाने वाले लंबी दूरी के व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए अवसर का इंतजार कर रहे हैं। हथियारों के बल पर सडक के दोनों ओर खडे होकर विशेषकर दूल्हा-दुल्हन की गाडियों की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर मौके पर खडी गाडियों को कब्जे में लेकर पडताल की तो 3 अंदर बैठे एवं 5 बाहर खडे युवकों को काबू कर तलाशी ली तो उनसे तीन पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस सहित लाठी-डंडे बरामद हुए। अनिल वासी मांदी से पिस्टल, रजनीश उर्फ चीकू से 3 जिंदा कारतूस, राहुल वासी मांदी से पिस्टल के अलावा अन्य से लाठी-डंडे बरामद हुए।
इस बारे में कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार व सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बगताया कि अपराधिक गैंग में शामिल रहे आरोपी युवकों की पहचान अनिल वासी मांदी, कुलदीप उर्फ केडी वासी रतनपुरा थाना बानसुर, राजस्थान, रजनीश उर्फ चीकू वासी ढाणी चंदू, बानसुर, शुभम व राहुल वासी मांदी, शीलमधुर वासी सुरानी,सुरेंद्र वासी खटोटी थाना हरसोरा, राजस्थान, संजय कुमार निवासी उनिंदा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके विरूध आम्र्स एक्ट सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। एसपी पूजा वशिष्ठ की ओर से बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर इस बारे में जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *