‘एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड’ परीक्षा में विकास वर्मा ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन

0

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। सुप्रीम कोर्ट ऑफ  इंडिया द्वारा आयोजित देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा एडवोकेट ऑन रिकार्ड का परिणाम घोषित होने पर फरीदाबाद के सैक्टर-15 के रहने वाले अधिवक्ता विकास वर्मा एडवोकेट को आज आरडब्ल्यूए सैक्टर-15 के प्रधान नीरज चावला के अलावा शहर की प्रबुद्ध हस्तियों ने बुक्के देकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। यह देेश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। जिसमें देश के हजारों वकील भाग लेते हुए। यह बड़े गर्व का विषय है कि फरीदाबाद रहने वाले विकास वर्मा एडवोकेट ने अच्छे नम्बरों से यह परीक्षा पास की।
विकास वर्मा पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं। भारतीय विधि संस्थान के सदस्य हैं तथा दिल्ली के जीके.वन में केएमएस लॉ फर्म संचालित करते हैं।
इस मौके पर बधाई देने वालों में प्रधान नीरज चावला, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.पी वर्मा, बिजली विभाग के पूर्व चेयरमैन एस.के. सचदेवा, उद्योगपति आर.डी. वर्मा, पूर्व अधिकारी एस.के. वर्मा, पंकज रामपाल, सतबीर वर्मा नम्बरदार, सुरेश वर्मा, सतेन्द्र भड़ाना, मास्टर रतिचंद नागर, जगत सिंह नागर एडवोकेट, अशोक खुराना, संजय चौधरी, प्रो. डाक्टर एम.पी. सिंह, एडवाकेट राजेश खटाना, सैक्टर-15ए आरडब्ल्यूए के प्रधान विजय शर्मा, डी.के. गोसाईं, जोगेन्द्र यदुवंशी, डा. सचिन मित्तल, इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजेश अग्रवाल, वेदपाल दायमा, जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार एडवोकेट, राजू वर्मा, योगेन्द्र नागर, जयकिशन वर्मा, गौरव बिंदल, राहुल कुमार, परनामी ग्रुप के चेयरमैन सतीश परमानी, अजय मित्तल, सचिन वर्मा, प्रियंका सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *