सिंगार गांव के श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण के लिए लाला यादराम गर्ग ने दिया 11 लाख रुपए का दान

0

oplus_0

मंदिर, मस्जिद और गरीब बेटियों की शादी में दान देने के लिए बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं यादराम गर्ग मेवाती
दान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम : लाला यादराम गर्ग मेवाती
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां सिंगार गांव में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री गौरव गौतम ने श्रृंगेश्वर मंदिर में जलाभिषेक कर मंदिर पुनर्निर्माण के लिए 11 – 11 लाख रुपए का दान किया वहीं पिनगंवा कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी लाला यादराम गर्ग मेवाती ने भी जलाभिषेक करने के बाद मंदिर कमेटी को निर्माण कार्यों के लिए 11 लाख रुपए की राशि दान दी। इस दौरान लाला यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि चाहे पिनगंवा के मंदिरों की बात हो या फिर पुनहाना क्षेत्र के बिछोर, पुनहाना शहर या फिर सिंगार गांव के श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर की बात हो उन्होंने हमेशा ही आगे बढ़कर दान देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। यादराम गर्ग ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व हिन्दू समाज का बहुत बड़ा पर्व है और उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने आज सिंगार गांव के प्राचीन पांडवकालीन  श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक किया है। उन्होंने कहा कि मेवात एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और यहां की एकता और भाईचारे की मिसाल दूर दूर तक फैली हुई है। इतना ही नहीं यहां पर सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्योहारों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। आपको बता दें कि लाला यादराम गर्ग मेवाती वरिष्ठ समाजसेवी हैं और मेवात जिले के पिनगंवा गांव से ताल्लुक रखते हैं जो समाजसेवी होने के साथ साथ एक मशहूर उद्योगपति हैं। लाला यादराम गर्ग मेवाती मंदिर, मस्जिद में दान करने की बात हो या फिर गरीब बेटियों की शादी कराने या फिर गरीब बच्चों की शिक्षा में आगे आकर मदद करने की बात हो ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर भाग लेते हैं। इस दौरान लाला यादराम गर्ग मेवाती ने कि सामाजिक कार्यों में भाग लेकर और समाज सेवा करने से उन्हें जो सुकून मिलता है वो कहीं नहीं मिलता। समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *