जनता ने हर वार्ड में कमल खिलाने का बनाया मन: जोशी

0

मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी का धुआंधार प्रचार, बड़खल विधानसभा में मिला भरपूर जन समर्थन
ट्रिपल सरकार को तेज गति से चलाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे: प्रवीण बत्रा जोशी

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी बुधवार को बड़खल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम किए और भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए नगर निगम के मतदाओं से अपील की। कार्यक्रमों में लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशियों को दिया। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने वार्ड 23 के लेकव्यू सिटी में पार्षद प्रत्याशी गजेन्द्र भड़ाना, अनंगपुर गाँव में वार्ड-21 से पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र भड़ाना (बिंदे) के लिए रोड शो किया। मेयर प्रत्याशी ने बड़खल में वार्ड-18 से पार्षद प्रत्याशी  कर्मबीर बैसला, एनआईटी गुरुद्वारे में वार्ड-15 से पार्षद प्रत्याशी जसवंत सिंह और वार्ड-12 से पार्षद प्रत्याशी सुमन बाला, वार्ड-13 से हरिकृष्ण गिरोती, वार्ड-16 से मनोज नासवा, वार्ड-17 से शोभा, वार्ड-19 से जगत सिंह, वार्ड-20 से संदीप चपराना, वार्ड-22 से हरेंद्र कुमार भड़ाना के लिए जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की। उन्होंने लोगों से वोट अपील करते हुए कहा कि मेयर के साथ पार्षद प्रत्याशियों को भी बड़े बहुमत से विजयी बनाना है। लोगों के जोश को देखते हुए कहा कि आप सब जीत दर्ज करने के लिए पहले से ही  उत्साहित हैं और आपके हर एक वोट कमल पर डलने से फरीदाबाद में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी, यह साफ नज़र आ रहा है।

श्रीमती जोशी ने कहा कि फरीदाबाद बहुत बड़ा औद्योगिक शहर है। यहां के विकास में ये उद्योग अहम स्थान रखते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हुए उनके विकास और उत्थान के लिए काम कर रही है। श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने  कहा कि वे इस बात का विश्वास दिलाती हैं कि नगर निगम में भाजपा की छोटी सरकार यानी ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास के सभी  काम किए जाएंगे। हर व्यक्ति के हितों की रक्षा करते हुए उनकी जो भी समस्याओं होगी, उनका समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *