हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल व गौरव गौतम ने महाशिवरात्रि पर्व पर सिंगार मंदिर में की शिव की अराधना

0

भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल व खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को नूंह जिला के गांव सिंगार में स्थित प्राचीन मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी व उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। 

 मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही पावन पर्व है, भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव से प्रदेश की समृद्धि, शांति और खुशहाली की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया। मंत्री ने शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर विशेष पूजा की। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व हमें भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त करने का अवसर देता है। यह पर्व आत्मचिंतन, भक्ति और लोक कल्याण का प्रतीक है और भगवान शिव सदैव सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में जिला नूंह का हरसंभव विकास करवाया जाएगा, ताकि यहां के लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। 

 खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भगवान शिव की अराधना करने के बाद कहा कि महाशिवराात्रि के पावन पर्व के प्रति हमारी गहरी आस्था है। भगवान शिव की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे और वे जीवन में उन्नति की राह पर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि जिला नूंह में कौशल विकास व खेल की गतिविधियां बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने यहां के युवाओं का आह्वïान किया कि वे इस कार्य की पहल में उनके साथ आएं, सरकार उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस मंदिर का इतिहास पांडव कालीन समय का रहा है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि आज महाशिवराात्रि के पावन पर्व पर इस प्राचीन मंदिर में पूजा करने का अवसर मिला। श्रद्धालुओं द्वारा महादेव के समक्ष जो मनोकामना मांगी जाती है, वह भोलेनाथ अवश्य पूर्ण करते हैं। इसलिए सभी भक्त पूर्ण श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की पूजा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *