निकाय चुनाव के बाद विकास की रफ्तार तीन गुना होगी: विपुल गोयल

0

मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किया पूरे दिन प्रचार
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के प्रचार अभियान में भाग लिया और विभिन्न वार्डों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मेयर प्रत्याशी श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी एवं भाजपा के विभिन्न पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से भारी मतदान की अपील की।

सेक्टर 8 में जोरदार जनसभा, भाजपा की ऐतिहासिक जीत का दावा

सेक्टर 8, वार्ड 39 में आयोजित जनसभा में विपुल गोयल ने भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी एवं पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रूमा नंबरदार के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की विकास योजनाओं से भली-भांति परिचित है और इस बार सभी पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

पुरन एन्क्लेव में जनता से संवाद, ट्रिपल इंजन सरकार पर जोर

वार्ड 32 के पुरन एन्क्लेव में आयोजित सभा में विपुल गोयल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में विकास की गति दोगुनी हुई है, और अब निकाय चुनाव के बाद यह रफ्तार तीन गुना हो जाएगी। उन्होंने वार्ड 32 से पार्षद प्रत्याशी विनोद भाटी के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की।

वार्ड 37 में भाजपा के लिए समर्थन की अपील

वार्ड 37 में आयोजित जनसभा में विपुल गोयल ने मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के साथ मिलकर पार्षद प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल के समर्थन में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार फरीदाबाद को समृद्ध और आधुनिक शहर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

2 मार्च को ‘कमल’ के पक्ष में मतदान करें: विपुल गोयल

विपुल गोयल ने अपने संबोधन में जनता से अपील की कि 2 मार्च को ईवीएम में कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वच्छता, जल निकासी, सड़कों के उन्नयन, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, आधुनिक लाइब्रेरी और बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए कई संकल्पों को तेज गति से पूरा करेगी।

मंगलवार को प्रचार अभियान रहा तेज़

खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विपुल गोयल फरीदाबाद विधानसभा के सभी 8 वार्डों में भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। वह वार्ड 33 में ज्योति सिलानी, वार्ड 35 में सचिन शर्मा, वार्ड 31 में शैफाली सिंगला, वार्ड 36 में निर्विरोध पार्षद कुलदीप सिंह साहनी के साथ मेयर प्रवीण जोशी के लिए, और वार्ड 14 में नरेश नंबरदार के समर्थन में प्रचार करेंगे।

भाजपा समर्थकों का कहना है कि विपुल गोयल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और फरीदाबाद के समावेशी विकास को नई दिशा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *