नूंह की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं पर किया जा रहा तेजी से कार्य- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

स्कूलों से ड्राप आउट रोकने के लिए नए शिक्षा सत्र में मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव
अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए भी होंगे प्रयास
रमजान के पवित्र महीने में लोगों को मिलेेंगी सभी जरूरी सुविधाएं

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है, जिनके पूरा होने पर जिला नूंह के लोगों को बड़े स्तर पर इनका लाभ मिलेगा। इनमें राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर-248ए को फोरलेन बनाने, खेलों के लिए जिला खेल स्टेडियम की सुविधाएं उपलब्ध करवाने, ड्राइविंग स्कूल के निर्माण का कार्य शुरू करवाने, जंगल सफारी बनाने, ट्रामा सेंटर बनाने, पुन्हाना में पशु चिकित्सालय का निर्माण आदि शामिल हैं। इसके अलावा 40 से अधिक सीएम घोषणााओं को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। 

 उपायुक्त मंगलवार को यह जानकारी मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जिला से संबंधित सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर सकारात्मक प्रगति के तहत कार्य किया जा रहा है। जिला में आगामी शिक्षा सत्र के दौरान सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा, ताकि स्कूलों में ड्राप आउट मामलों में कमी लाई जा सके। इसके लिए जिला प्रशासन, ग्राम पंचायतें, स्थानीय लोगों, एनजीओ आदि का सहयोग लिया जाएगा तथा इसके लिए अधिकतम आईईसी गतिविधियां भी चलाई जाएंगी और स्कूलों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की जाएगी। अभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पहले वे जिला नूंह का रिजल्ट बेहतर बनाने की दिशा में मेहनत से कार्य करें तथा बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम में जिला नूंह प्रदेश के प्रथम 10 जिलों में जरूर शामिल हो। अध्यापकों की कमी के गेप को भरने के लिए आगामी सत्र में सरकार की अनुमति के बाद शिक्षा सहायकों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके अलावा एमडीए के माध्यम से स्कालरशिप भी दी जाएगी, जिसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, ताकि पैसे के अभाव में बच्चे स्कूल आना न छोड़े। स्कूलों से बाहर गए बच्चों को पुन: स्कूलों में लाने का प्रयास किया जाएगा। 

 उपायुक्त ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में लोगों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व के आयोजन के संबंध में भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय राजमार्ग व अन्य मुख्य सड़क मार्गों से अतिक्रमण को हटाया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटनाएं न हों। सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में भी इन मुद्दों को हल किया जाता है। जो व्यक्ति बार-बार अतिक्रमण कर रहा है और उसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, तो संबंधित के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज करवाया जाएगा, इसलिए दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों को अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी गांवों में बिजली-पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। जिन गांवों में बिजली-पानी के अवैध कनेक्शन हैं, वहां पर इंफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा भी कार्यवाही की जाएगी, इसलिए जिलावासियों को पानी के अवैध कनैक्शनों से बचना चाहिए, ताकि सभी घरों में जरूरत अनुसार पानी पहुंच सके। 

सीएम विंडो की शिकायतों के निवारण में जिला प्रथम

 उपायुक्त ने पत्रकारों को जानकारी दी कि सीएम विंडो पोर्टल पर जिला के विभिन्न विभागों से संंबंधित शिकायतों के निवारण में जिला नूंह प्रथम स्थान पर रहा है। इसके लिए सभी विभागों के बेहतर कार्य किया है। पिछले महीनों में जिला नूंह पूरे प्रदेश में काफी पीछे था, लेकिन इस बार जिला नूंह प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। 

नीति आयोग से मिला 3 करोड़ रुपए की राशि का अवार्ड

 उपायुक्त ने बताया कि आंकाक्षी जिला नूंह को नीति अयाोग की ओर से 3 करोड़ रुपए की राशि का अवार्ड मिला है। इस राशि से कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिससे जिला नूंह केे लोगों को इनका लाभ मिलेगा। जल्द ही इस राशि के खर्च के प्रस्ताव तैयार कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसीयूटी अनिरूद्ध यादव भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *