कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह ने गांव सोतई, मछगर, नीमका व अन्य गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान किया

0

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। नगर निगम चुनावों के अंतर्गत वार्ड 44 से कांग्रेस के प्रत्याशी शिक्षित कर्मठ युवा नरेन्द्र सिंह ने गांव सोतई, मछगर, नीमका व अन्य गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि भाजपा को राज करते हुए को 11 साल हो गए लेकिन जनता आज भी विकास कार्यों के लिए तरस रही है । 

चुनाव प्रचार के दौरान ही स्थानीय लोगों से उनकी मूलभूत सुविधाओं की कमियों को समझा एवं उन्हें मौके पर ही समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया, एवं लोगों से आने वाली 2 मार्च को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह के हरकेश, संजय, वीरेंद्र सिंह, अत्रि दीपक, राजू, आशु बैसला, हरेंद्र शर्मा, अमित तेवतिया, अजय यादव एंव वार्ड नंबर 44 के गणमान्य साथी मौजूद रहे।

नगर निगम का बजट 2500 करोड़ है लेकिन विकास कार्य नहीं करवाए जाते, विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और आज भी भाजपाई जनता को भ्रमित कर रहे हैं कि अगर भाजपा के प्रत्याशी नहीं जीते तो विकास कार्य भी नहीं होगें। 

जनता ने भाजपा को दो दो बार जिता कर देख लिया है पर उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं करवाए। जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताए विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेवारी है। यह बातें अलग अलग स्थानों पर कांग्रेसी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह ने अनेकों जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *