बाबा राधेदास की छठीं पुण्यतिथ पर कनीना में हुआ भंडारे का आयोजन

0

ईश्वर भक्ति में रूझान बढने पर सरकारी शिक्षक पद से त्यागपत्र देकर ग्रहण किया था सन्यास
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना के प्रसिद्ध संत बाबा राधेदास महाराज की छठीं पुण्यतिथि पर सोमवार को हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए श्रधलुओं ने हिस्सा लिया। बाबा राधेदास आश्रम के संचालक बाबा राजेशदास ने बताया कि फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी को आयोजित भंडारे से पूर्व हवन किया गया जिसमें प्रबुधजनों ने हिस्सा लिया।  उसके बाद भंडारा प्रारंभ हुआ। उन्होंने बताया कि बाबा राधे दास का जन्म 1 जनवरी 1946 को हुआ था। वे बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे सरकारी विद्वालय में बतौर शिक्षक चयनित हुए। ईश्वर भक्ति व धार्मिक विचारों के कारण उन्होंने सर्विस छोड़कर सन्यास धारण कर लिया। सन्यास धारण करते ही उन्होंने अन्न का त्याग दिया ओर फल-फ्रूट का सेवन कर तप-साधना करते रहे। उन्होंने अलवर के सरिस्का अभयरण सहित विभिन्न स्थानों पर तपस्या की। उनकी छठीं पुण्यतिथि पर आयोजित भ्ंडारे में साधु-संतो तथा श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजकुमार कनीनवाल, थान सिंह, अनिल कुमार, मोहन सिंह, यादवेंद्र सिंह, रमेश अरोडाा, जयप्रकाश, विजय कुमार, दिनेश कुमार सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *