जिला के 39 हजार 178 किसानों को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वीं किस्त जारी कर योजना की राशि सीधे किसानों के खातों में की ट्रांसफर 
जिला नूंह में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर, बिहार में आयोजित किसान सम्मान समारोह के दौरान देश के करीब 9.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर 22 हजार करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की। जिला नूंह में कुल 39 हजार 178 किसानों को इस योजना का लाभ मिला और राशि उनके खातों में पहुंच गई। 

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के साथ जिले के सैकड़ों किसान लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुड़े और उनके विचार सुने। जिला स्तर पर आयोजित किसान सम्मान समारोह में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने पर जिला के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इस राशि से किसानों को जो आर्थिक मदद मिली है, उससे वे कृषि कार्यों को और अधिक सुगमता से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। आज प्रधानमंत्री ने किसानों के बैंक खातों में सीधे 2,000 प्रति किसान की वित्तीय सहायता की किस्त हस्तांतरित की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उसी का एक हिस्सा है। उपायुक्त ने उन किसानों से विशेष रूप से अपील की, जिन्होंने अभी तक इस योजना के लिए अपना पंजीकरण नहीं कराया है। पात्र किसान जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर या पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं ताकि वे अगली किस्त का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वे अपने भू-अभिलेख, आधार नंबर, बैंक खाता विवरण या अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपडेट कराने के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क करें।

 उन्होंने कहा कि नूंह जिला में अधिकतर लोग कृषि व सहायक व्यवसाय से जुडें़ हैं। जिला नूंह के नजदीक दिल्ली, गुरुग्राम व राजस्थान प्रदेश का बड़ा क्षेत्र नजदीक है, जहां पर किसान अपने उत्पादों की आसानी से बिक्री कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसानों से एफपीओ बनाने पर भी जोर दिया, ताकि किसान अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर अधिक लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला नूंह को नीति आयोग की ओर से 3 करोड़ की राशि प्राप्त हुई, जिसके तहत जिला में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग सेंटर का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा, ताकि यहां के किसानों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, आईटीआई के विद्यार्थियों आदि को इसका प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा सके। ड्रोन से खेती के कार्य, सर्विलांस, शादी समारोह व अन्य कार्यों किए जा सकतें हैं, इसका प्रशिक्षण लेकर आसानी से स्वरोजगार के अवसरों का लाभ लिया जा सकता है। उपायुक्त ने किसानों से कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रतिदिन लघु सचिवालय में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, अगर किसी किसान को योजना का लाभ लेने में परेशानी है, तो वह लिखित रूप में शिविर में अपनी समस्या दे सकता है। जिला प्रशासन द्वारा उनकी समस्या का त्वरित व उचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उप निदेशक कृषि विरेंद्र देव आर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उपायुक्त, किसानों व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *