शिक्षकों की मांगों को लेकर शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की फरीदाबाद इकाई ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौड़ के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला उपायुक्त फरीदाबाद श्री विक्रम सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र स्थायी भर्ती, अतिथि अध्यापकों का स्थायी समायोजन व समान काम समान वेतन, वर्ष 2000 में नियुक्त अध्यापकों के लिए समायोजन नीति, कैशलैस चिकित्सा सुविधा, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, पीजीटी का पदनाम बदलकर लेक्चरर करने, प्रधानाचार्य पद को द्वितीय से प्रथम श्रेणी में करने, प्राथमिक शिक्षा को मातृभाषा में अनिवार्य बनाने जैसी अहम मांगें शामिल रहीं।

इसके अतिरिक्त, महासंघ ने सभी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में छात्रों को फीस मुक्त करने, अंतर-जिला स्थानांतरण को पूर्ववत ज़ोन सिस्टम से करने, सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में उप-प्रधानाचार्य का पद सृजित करने, कंप्यूटर शिक्षक, लैब सहायक व सभी HKRN कर्मचारियों को विभाग में शामिल कर सेवा सुरक्षा प्रदान करने जैसी मांगें भी उठाईं।

शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए महासंघ ने सरकार से त्वरित समाधान की अपील की है। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव पुरुषोत्तम भारद्वाज, जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौड़, रघु वत्स, सुंदर भड़ाना, जयप्रकाश उपप्रधान सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *