कितनी भी रैलियां कर लो जीतेगा तो यादव परिवार ही: दीपक यादव

0

पिछले कार्यकाल में सबसे युवा पार्षद रहे हैं दीपक यादव
City24news/संजय शर्मा
बल्लभगढ़। नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता अपने पूरे जोश-उत्साह के साथ प्रचार में दिन रात लगे हुए हैं। वार्ड 42 से यादव परिवार के जाने पहचाने चिराग दीपक यादव भी लगातार जनसंपर्क अभियान करने में लगे हुए हैं। निर्दलीय उम्मीदवार दीपक यादव का कहना है कि हमारे परिवार को और हमारे काम को बल्लभगढ की जनता जानती है और पहचानती भी है। भाजपा द्वारा मतदाताओं को रैलियों के जरिए रिझाने की जितनी कोशिशें हो रही हैं, उससे पता चलता है कि वह कर्म पर विश्वास नहीं रखते क्योंकि कर्म अगर अच्छे होते तो सीएम को पार्षद उम्मीदवारों के लिए मैदान में उतरने की जरूरत नहीं पड़ती। जानकारी के लिए बता दें कि नामांकन के पहले ही दिन राव रामकुमार के छोटे बेटे पवन यादव वार्ड 40 और उनकी पुत्रवधु रश्मि यादव ने वार्ड 43 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मैं पार्षद पद के चुनाव के लिए नामांकन किया था। हिन्दी दैनिक समाचार गेट के संवाददाता ने जब दीपक यादव से 4 दिन बाद नामांकन भरने का कारण पूछा तो उन्होनें बताया कि वार्डबंदी होने के कारण राव परिवार के हजारों समर्थकों का वोट बैंक वार्ड 42 में आ गया है एवं उनके आग्रह एवं आश्वासन पर ही पूर्व पार्षद दीपक यादव को वार्ड 42 से नामांकन भरना पड़ा था। 

हमारा परिवार पहले से ही जनता की सेवा करता आया है और आगे भी करता रहेगा: राव रामकुमार

पूर्व पार्षद एवं बल्लभगढ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राव रामकुमार ने बताया कि दीपक यादव ने अपना कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया है। अभी तक दीपक यादव के के उपर ऐसा कोई भी आरोप नहीं है जो इसके उपर दाग लगाता हो, साफ सुथरी छवि के साथ दीपक ने निस्वार्थ भावना से सबके काम किए हैं। मुझे पूरा विश्वास है और जनता जनार्दन सब जानती है दीपक को फिर से लोगों की सेवा करने का मौका हमें मिलेगा। हमें उम्मीद है कि नगर निगम के चुनाव में दीपक यादव को जीत मिलेगी। 2010 से अब तक निरन्तर हमारा परिवार पद के साथ जनता की सेवा में लगा हुआ है, और बिना पद की बात करें तो हमारा परिवार हमारे बुजुर्ग, हमारे दादा, हमारे पड दादा सैकड़ो सालों से बल्लभगढ़ की जनता की सेवा करते आए हैं और उसी के प्रतिफल जनता हमें 2 मार्च को अपना आशीर्वाद देगी, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।

मैं नहीं वार्ड 42 की जनता लडेगी यह चुनाव: दीपक यादव

भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री चाहे कितनी भी रैलियां कर लें बल्लभगढ़ में हमारा काम बोलता है। पूर्व पार्षद दीपक यादव ने बताया कि सभी देवतुल्य बुजुर्गों और जनता के आशीर्वाद से ही मैंने वार्ड नंबर 42 से नामांकन भरा है। 

यह इलेक्शन मैं नहीं वार्ड 42 की जनता लड़ रही है। जिस तरीके से दोनों वार्डों में राव रामकुमार जी को 2010 में क्षेत्र की जनता ने निर्दलीय पार्षद की जिम्मेदारी दी थी तब यह अकेले इस तरह के पार्षद थे जिन्होंने अपने खर्च से कार्य कराने का काम किया और जब उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए 2017 में इसी जनता ने मुझे सबसे युवा पार्षद होने का गौरव देकर सदन में भेजने का कार्य किया था तो मैंने भी सड़क से लेकर सदन तक उनकी आवाज उठाने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *