जम्हूरी किसान सभा हरियाणा का सिवानी तहसील का पहला सम्मेलन हुआ सम्पन्न

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सिवानी तहसील का पहला सम्मेलन विक्रम सिवाच की अध्यक्षता में संचालन दरिया सिंह गुढ़ा ने किया। सम्मेलन को राज्य कन्वीनर आजाद सिंह मिरान ने सम्बोधित करते हुए संगठन की विचारधारा के बारे में बाताया । उन्होंने बताया कि आज चाचा अजीत सिंह के जन्मदिवस के मौके पर सिवानी तहसील का सम्मेलन हो रहा है । चाचा अजीत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ किसान आन्दोलन करके अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलन जीता था । आज देश में बीजेपी सरकार भी वही काले कृषि कानून लागू करना चाहती है। वहीं संगठन के राज्य प्रवक्ता तेजिन्दर सिंह रतिया ने सम्बोधित करते हुए चाचा अजीत सिंह के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चाचा अजीत सिंह ने भारत में किसान आन्दोलन चला ही था, साथ में विदेशों में भी किसानों की समस्यायों पर आंदोलन कर थे। अंग्रेजी हुकूमत को चाचा अजीत सिंह की विचारधारा से ख़तरा था तो उनको देश निकाला की सजा दे दी थी। उसी दौरान उनको 40 भाषाओं का ज्ञान प्राप्त हुआ ।

 उन्होंने बताया कि जम्हूरी किसान सभा हरियाणा में 2001 से किसानों की समस्याओं पर आन्दोलन में हैं । सभी साथियों से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर मेम्बर शिप करें । वहीं कन्वीनर कमेटी सदस्य बलबीर बागड़ी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आज मोदी सरकार किसान के विरुद्ध कानून बनाकर पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं । किसान लम्बे समय से एम एस पी की मांग कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उसके विपरीत नितियां बना रही है । सम्मेलन में सिवानी तहसील 9 सदस्यीय कमेटी गठन किया गया । जिसमें विक्रम सिवाच प्रधान, कुलदीप खेड़ा उपप्रधान,दरिया सिंह गुढ़ा सचिव,सुनिल बख्तावरपुरा केशियर, संजय बड़वा , निहाल सिंह किकराल, मुकेश जांगड़ा सदस्य सर्वसम्मति से चुनें सम्मेलन 20 डेलीगेट शामिल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *