पार्षद बनने के बाद वह जनता की समस्याओं को खुलकर सरकार के सामने रखेंगे-भगवान सिंह

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर भाजपा सरकार और मजबूत होगी-गोपाल शर्मा
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर-10 भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह ने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन डोर टू डोर जनता से संपर्क किया और जनता की समस्याओं को सुनकर कहां कि वह जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने प्रत्याशी भगवान सिंह जनसंपर्क में पहुंच कर उनके समर्थन में वार्ड नंबर 10 की जनता से अपील की और कहां की अगर ट्रिपल इंजन की सरकार बनती है तो यह सरकार और ज्यादा मजबूत बनेगी और भगवान सिंह के पार्षद बनने के बाद वह जनता की समस्याओं को खुलकर सरकार के सामने रखेंगे ताकि वार्ड नंबर 10 की जनता का समाधान कर सके इस मौके पर वार्ड नंबर 10 की जनता ने उनका फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया। वार्ड नंबर 10 की जनता ने पूर्ण रूप से अपना समर्थन देने की बात कही इस मौके पर भगवान सिंह के समर्थन में विधायक का समर्थन और धुआंधार प्रचार के चलते विपक्षियों के होश उडे हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह के साथ विधायक सतीश फागना एवं समाजसेवियों ने आज जनसंपर्क अभियान चलाते हुए डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट मांगे और उन्हें विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह का लोगों ने स्वागत करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान जगह जगह सभाएं कीं।