आर.पी. सी.ए लीजेंड ने क्रेज़ी इलेवन को 11 रन से हराया

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। 26th रविंदर फागना सैटरडे मिक्स कॉरपोरेट कप 2025, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच आर.पी. सी.ए लीजेंड ओर क्रेज़ी इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में आर.पी. सी.ए लीजेंड ने क्रेज़ी इलेवन को 11 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और आर.पी. सी.ए लीजेंड ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आर.पी. सी.ए लीजेंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन का लक्ष्य दिया। आर.पी. सी.ए लीजेंड की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमंत ने 30 गेंदों पर 9 चौके, की मदद से 48 रन, देव चौधरी ओर दीपक राठी ने 28–28 रन बनाए। क्रेज़ी इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए दक्ष सेतिया ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट, राघव नरूला ने 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रेज़ी इलेवन टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *