एनआईटी 86 के सभी वार्डों में मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को मिला अपार जनसमर्थन

0

विधायक सतीश फागना व जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा की मौजूदगी में जनता ने दिया पूर्ण समर्थन का वादा
एनआईटी के सभी वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को भी मिल रहा है, पूर्ण जन समर्थन

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों में विश्वास करते हुए नगर निगम के चुनाव में जनता खुलकर भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन कर रही है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विधायक सतीश फागना व जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा की मौजूदगी में भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के दर्जनभर कार्यक्रमों में लोगों ने एकमत से कमल के फूल पर वोट डालकर मेयर और सभी वार्ड के प्रत्याशियों को बड़े बहुमत से विजयी बनाने का वादा किया।
एनआईटी फरीदाबाद के गुरुद्वारा नंबर-1, वार्ड-2 के सेक्टर-55, वार्ड-10 के डबुआ कालोनी, एअरफोर्स रोड पर,वार्ड -8 के सोनिया चौक, वार्ड 7 के  मंगला पार्ट-2, वार्ड -7 के 55 फीट रोड, वार्ड-9 के बन्नुवाला धर्मशाला, वार्ड -5 के सेक्टर-23, वार्ड -6 एवं वार्ड 11, गुजरात ट्रेन गुरुद्वारा एनआईटी-5 में मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के जनसंपर्क कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें खुला समर्थन देते हुए इस बार छोटी सरकार की कमान उन्हें सौंपने की बात कही। श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने एनआईटी विधानसभा के वार्ड -1 प्रत्याशी मुकेश डागर, वार्ड-2 राजेश डागर, वार्ड-5 शीतल खटाना,वार्ड-6 गायत्री देवी, वार्ड-7 सविता भड़ाना, वार्ड -8 राकेश देवी लोहिया,वार्ड-9 संगीता भाटिया, वार्ड-11 बबिता भड़ाना, वार्ड-10 भगवान सिंह को बहुमत से विजय बनाने के लिए कमल पर वोट करने की अपील की।

फरीदाबाद को एक मॉडल शहर बनाने के लिए संकल्पित: प्रवीण बत्रा जोशी

जनसंपर्क कार्यक्रमों में अपने संबोधन में भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी से लेकर हर वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों को जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है। जनता इस बात को जानती भी है और मानती भी है कि विकास तो सिर्फ भाजपा की सरकार ही कर सकती जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरियों, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के विकास के रोड मैप पर विश्वास करती है। डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया और देवतुल्य मतदाताओं को बताया कि भाजपा सरकार ने पिछले वर्षों में क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है, जिससे सडक़, जल आपूर्ति, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है।
जनता ने हर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया है और मुझे पूर्व विश्वास है फरीदाबाद की जनता इस नगर निगम चुनाव में मेयर और वार्ड पार्षदों के लिए खुलकर कमल के फूल पर वोट करेगी व फरीदाबाद में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने का कार्य करेगी। श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि चाहे देश का भविष्य हो या प्रदेश और किसी शहर का, सबका भविष्य भाजपा के हाथों में सुरक्षित है। भाजपा ने देश को हर कदम पर मजबूत करने का काम किया है।  फरीदाबाद को एक मॉडल शहर बनाने केर लिए संकल्पित हूँ और मेरा सपना है कि हर वार्ड के नागरिक को सम्मान एवं सम्रद्धि मिले। श्रीमती बत्रा जोशी ने अपील की कि वे फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिल सके और जनता को अधिक सुविधाएँ प्राप्त हो सकें।

जनता ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है: सतीश फागना

जनसंपर्क कार्यक्रमों में उपस्थित एनआईटी से विधायक सतीश फागना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा के सभी वार्डों में जनता का समर्थन भाजपा के साथ है। जनता ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है। श्री फागना ने कहा कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस मन से चुनाव भी नहीं लड़ रही। सभी प्रत्याशियों को रामभरोसे छोड़ रखा है। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि जनता का रुख भाजपा की तरफ कांगे्रस को नजर आ रहा है। कांग्रेस सिंबल पर चुनाव तो लड़ रही है लेकिन मैदान से पूरी तरह गायब है। कांग्रेस दिखावे के लिए चुनाव लड़ रही है। चुनाव के बीच में ही कांग्रेस के प्रत्याशी जब भाजपा में शामिल हो रहे हैं। श्री फागना ने जनता से सभी प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *