फरीदाबाद का संपूर्ण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी : अंजना शर्मा

फरीदाबाद के प्रमुख समाजसेवियों ने दिया अंजना शर्मा को पूर्ण समर्थन
इस बार बनेगा फरीदाबाद में निर्दलीय मेयर: सुंदर शर्मा
City24news/संजय शर्मा
फ़रीदाबाद। फ़रीदाबाद से मेयर पद की निर्दलीय उम्मीदवार अंजना शर्मा के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवियों एंव विशिष्ट अतिथियों ने एक स्वर में निर्दलीय उम्मीदवार अंजना शर्मा को अपना समर्थन दिया एंव उन्हें विश्वास दिलाया कि वह तन मन धन से उनके साथ हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अंजना शर्मा सेक्टर 16 स्थित समाजसेवी एवं व्यवसायी सुंदर शर्मा की धर्मपत्नी हैं।
इस अवसर पर सुंदर शर्मा ने कहा कि हम युद्ध स्तर पर चुनाव लडेंगे और रिकार्ड मतों से जीतकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर आप अपने वार्ड और अपने जिले का समुचित विकास चाहते है तो पीपल के पत्ते पर वोट करें और निर्दलीय प्रत्याशी अंजना शर्मा को जिताने का काम करें ताकि वह निगम सदन में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का दूर करवा सकें।
कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सुंदर शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में आप सभी की उपस्थिति यह बता रही है कि अंजना शर्मा की भारी बहुमत से जीत निश्चित है।
अंजना शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद का संपूर्ण विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि पार्षद चाहे किसी भी पार्टी के जीतें लेकिन मेयर के पद पर तो जीत उन्हें ही मिलेगी।
हम पहले से ही फ़रीदाबाद के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। हम सभी फरीदाबाद को स्वच्छ और विकसित शहर बनाने के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित कर वोट की अपील करते हुए कहा कि फरीदाबाद की जनता 2 मार्च को चुनाव चिन्ह पीपल के पत्ते पर वोट देकर 12 मार्च को ऐतिहासिक जीत की साक्षी बनेगी और नगर निगम चुनाव का ऐतिहासिक रिजल्ट आएगा।