जम्हूरी किसान सभा का सिवानी तहसील का पहला सम्मेलन 23 फरवरी को

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। सिवानी में जम्हूरी किसान सभा हरियाणा का पहला सम्मेलन चाचा अजीत सिंह के जन्मदिवस के मौके पर 23 फरवरी को संत कबीर धर्मशाला सिवानी में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जम्हूरी किसान सभा की संयोजक कमेटी गांव- गांव में जाकर मेम्बर शिप अभियान चला रही है और किसानों को सम्मेलन में आने का आह्वान कर रहें हैं। इस बारे में बात करते हुए संगठन के साथियों ने बताया कि आज किसानों में बीजेपी सरकार के खिलाफ बहुत रोष है क्योंकि दिल्ली बोर्डर पर 13 महीने आंदोलन करके और 735 किसानों कि शहादत दे कर तीन काले कृषि कानून रद्द करवाऐ थे। अब उन्हीं काले कानूनों को मोदी सरकार ड्राफ्ट राज्य सरकारों को भेज कर दोबारा से लागू करने कि कोशिश कर रही हैं। क्योंकि मोदी सरकार कृषि को कारपोरेट घरानों को सौंपना चाहती हैं। किसान ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, वहीं संगठन के राज्य संयोजक आजाद सिंह मिरान ने बताया कि नई कृषि विपणन के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर 11 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर किसान एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करके उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपे गए और उन्होंने बताया कि आगे आंदोलन को लेकर 7 मार्च को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग में रणनीति बनाई जाएगी । उन्होंने 23 फरवरी को सिवानी में होने वाले जम्हूरी किसान सभा हरियाणा के पहले सम्मेलन के लिए तहसील के सभी गांवों के किसानों से अपील करते हुए कहां है कि अपनी हकों की आवाज को बुलंद करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान साथी सम्मलेन में भाग लें।