38वां सूरजकुंड शिल्प मेला सांस्कृतिक संध्या रही हास्य कलाकारों के नाम

0

बड़ी चौपाल पर हंस-हंसकर देर रात तक लोट-पोट होते रहे पर्यटक
हास्य कलाकार गौरव गुप्ता और ख्याली ने खूब किया मनोरंजन
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में मंगलवार की सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध हास्य कलाकार गौरव गुप्ता और ख्याली के नाम रही। बड़ी चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक देर रात तक हंस-हंसकर लोटपोट होते रहे। 

 हरियाणा पर्यटन निगम और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा मेला परिसर में हर संध्या को शानदार बनाने के बेहतरीन व्यवस्था की गई है। हर संध्या पर प्रसिद्ध संगीतकारों या गीतकारों द्वारा अपनी आवाज के जादू से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया जा रहा है। दर्शकों को हर संध्या पर हिंदी, पंजाबी के साथ सूफीयाना गायकी खूब लभा रही है। इसी कड़ी में बड़ी चौपाल पर जब विख्यात हास्य कलाकार गौरव गुप्ता और ख्याली ने अपने अनोखे अंदाज में हंसना शुरू किया तो दर्शक देर रात तक हंस-हंस कर लोटपोट होते रहे। इससे पहले दोनों हास्य कलाकारों ने सूरजकुंड मेले में विश्व स्तर का बड़ा मंच देन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा का धन्यवाद किया। 

स्टेंडअप कॉमेडियन से मशहूर गौरव गुप्ता ने दर्शकों के साथ बातचीत को भी अपने अनोखे अंदाज से हंसी-मजाक में बदल दिया। उनके द्वारा शुरू किए गए लव मैरिज के किस्से पर दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। उन्होंने मंच से कुछ लोगों का परिचय भी अपने स्टाइल में लिया, जिससे दर्शक हंसने से अपने आपको रोक नहीं पाए। वहीं हास्य कलाकार ख्याली ने गांव में आए अंग्रेजों के एक किस्से से हरियाणवी अंदाज में लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने दर्शकों को हर स्थिति में अपने आपको खुश रखने के किस्से सुनाकर भी खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed