20 फरवरी को हसन ख़ान मेडिकल कॉलेज में सुधार के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले सहित आसपास के जिलों के लिए जीवन रेखा रुपी मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा से खिन्न होकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन का मन बनाया है। खबर है कि कांग्रेस के नूंह विधायक की अगुवाई में ये धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जानकारी अनुसार ये 20 फरवरी गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है इस संबंध में बीते सप्ताह कांग्रेस के जिला संयोजक चौधरी महताब अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति तैयार की थी।

जिले के अन्य विधायक चौधरी मौहम्मद इल्यास, विधायक मामन खान, विधायक मौहम्मद इस्राइल के साथ साथ जिले के वरिष्ठ कांग्रेस जन धरने प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे।

पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में स्थित राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ इलाज के नाम पर सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी, डॉक्टर के अलावा सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट की भारी कमी है, डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ अन्य स्टाफ का भी घोर अभाव के कारण मरीजों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है। रही सही कसर दवाइयों की कमी और मशीनों का खटारा हो जाना पूरी कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में फैकल्टी डॉक्टर्स, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट के अधिकतर पद खाली पड़े हुए हैं। दवाईयों, मशीनों आदि का आभाव सरकार के नकारात्मक रवैया को दर्शाता है।

राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ 94 एकड़ भूमि में बना हुआ है, यह हॉस्पिटल तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत से कांग्रेस सरकार तैयार हुआ था, इस मेडिकल कॉलेज में हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि मरीजों को अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। अधिकतर मरीजों को इस मेडिकल कॉलेज से अन्य जगह पर रेफर किया जाता है, मरीजों का ऑपरेशन कई- कई महीने तक नहीं हो पा रहा है।

जिला कांग्रेस संयोजक महताब अहमद ने कहा कि धरना-प्रदर्शन का मकसद भाजपा सरकार को नींद से जगाना है जो सालों से कुंभकर्ण नींद में है। अगर धरना-प्रदर्शन के बाद भी हालात नहीं सुधरे तो सड़क से लेकर विधानसभा तक भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। बता दें कि नूंह विधायक कई बार तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस में सुधार के लिए मिले और विधानसभा में भी मामला उठाया था और एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन भी मेडिकल के सामने किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *