उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 18001805678 पर अपनी शिकायत दर्ज करे: मोहम्मद जैकम

0

जल संरक्षण में ग्रामीण अपना योगदान दे
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह
। इंडरी खंड के विकास एवं पंचायत कार्यालय हाल में जल शक्ति मंत्रालय के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत् जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से खंड इंडरी की सभी 44 ग्राम पंचायतों ने आज के इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। 

आलदुका बाजडका इंडरी खेड़ली दौसा बारोटा भैंसी गोलपुरी गजरपुर सुढाका बाबूपुर आटा कवरसीका कोंतलाका खेड़ा खलील पुर उदाका हसनपुर छपेडा हिलालपुर रेवासन डेकली नौसेरा हिरमिथला

आदि ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास एवं पंचायत के SEPO कपिल सिंगला रहे! व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक मोहम्मद जैकम ने की कार्यक्रम का मंच संचालन खंड पिंगवा के खंड संयोजक हरिओम ने VWSC के बारे में विस्तार से बताया इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ! ब्लॉक इंडरी के SEPO कपिल सिंगला ने अपनी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को जल संरक्षण व वर्षा जल संचयन भी करना जरूरी है वर्षा का पानी हमें इकठ्ठा करना चाहिए!जन जागरुकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ताकि ग्राम पंचायत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विभाग के ऐसे कार्यक्रमों में ग्राम स्तर पर भाग ले ताकि लोगों में जल संरक्षण के प्रति रुझान बढ़े खंड संयोजक मोहम्मद जैकम ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही खंड संयोजक संदीप शर्मा ने फील्ड टेस्टिंग किट *FTK* के बारे में जानकारी दी गई व पानी में बैक्टीरिया के बारे में बताया व विभाग के टोल फ्री नंबर *18001805678* का प्रचार प्रसार किया ! अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व विभाग की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरपंच व VWSC सदस्यों को दो दिवसीय ओर से प्रकाशित जल वितरण प्रणाली के रखरखाव व संचालन हेतु प्रकाशित की गई पुस्तिका भेंट की गई ! इस मौके पर सरपंच अंतराम खटाना सरपंच खेड़ली दौसा देवेंद्र भारद्वाज नंबरदार व समाज सेवी इंडरी सुरेन्द्र कुमार यादव सद्दाम करतार सिंह आटा नोमान गजरपुर तनवीर सिंह किरा समय सिंह सरपंच मुकीम नौसेरा आजाद जुनैद नासिर हुसैन सरपंच बलराम हिलालपुर सत्तार खान राहुका प्रवीण सरपंच इंडरी आस मोहम्मद उदाका फैसल खान बाजडका शबनम हिरमिथला जियाउल डेकली राजवती बारोटा अकबर सरपंच बसई अफसाना पहलू खान रुकसार सरपंच रेवासन पंप ऑपरेटर संजय पंचायती राज विभाग से SDO हरीश SEPO कपिल सिंगला चौहान JE जसमेर सिंह ग्राम सचिव जॉनी विकास योगेश नरेंद्र तुषार दीपक शर्मा प्रेमपाल आदेश शुक्ला HSRLM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से पूजा डागर मीरा CRID विभाग से इकलास 

आदि इस मौके पर उपस्थित रहे अब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed