नगीना में श्री हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में किया विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

0

श्री हनुमान मंदिर नगीना के स्थापना दिवस के उपलक्ष में किया विशाल भंडारा का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह
। कस्बा नगीना में गोहरवाली चौक के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में मंदिर जी के परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए बुजुर्ग समाजसेवी प्रभु दयाल गंभीर व रजत जैन नगीना ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि स्थापना दिवस के शुभावसर पर मंदिर जी के पुजारी पंडित अनील शर्मा के पावन सानिध्य में प्रातः काल मंदिर जी में देश व विश्व में सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, उत्थान, व धार्मिक प्रभावना की वृद्धि के लिए मंत्रोच्चारणों व विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की गई। अखंड रामायण का पूरी निष्ठा, श्रद्धा, लग्न के साथ विधिपूर्वक वाचन किया गया। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें 36 बिरादरी के व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण कर आपसी सद्भावना व भाईचारे का परिचय दिया । मातृशक्ति ने दोपहर में भजन कीर्तन का आयोजन कर श्री हनुमान बाबा की महिमा का गुणगान किया। सायंकालीन सभा के कार्यक्रम में श्री हनुमान बाबा की वाद्य यंत्रों की सहायता से विधिपूर्वक आरती की गई। रात्रि कालीन सभा में पारंपारिक व आधुनिक वाद्य यंत्रों की सहायता से भजन कीर्तन का आयोजन कर हनुमान बाबा की अपरंपार महिमा का गुणगान किया।जिसमें संगीतकार व भजनकारों ने भक्तिरस से ओतप्रोत भजनामृत से उपस्थित जनसमूह को भक्तिसागर में डुबो दिया।

 इस अवसर पर पंजाबी समाज के अध्यक्ष गुल्लू वर्मा, नितिन दुबे,मोनू शर्मा,मदन कपूर,राजू गांधी, सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, दीपक कालड़ा, राजू खुराना,सतपाल सैनी,अनिल नागपाल,जोगीन्द्र कालड़ा, प्रेम चंद गंभीर, हरीश कालड़ा,भीमन प्रजापत हर्षित शर्मा,विशु सिंगला,महावीर सैनी,सतीश नागपाल,पंच नवीनशर्मा,विनीत गुप्ता, ग्यासीराम शर्मा, मूलचंद शर्मा ,मुरारी सैनी,धर्मवीर कोहली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *