98.96 पर्सेंटाइल के साथ जेईई मैन्स क्वालीफाई कर शिवम् ने रचा इतिहास

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। जेईई मेन की परीक्षा में हरियाणा फरीदाबाद से डीएवी-14 के छात्र शिवम ने 98.96 पर्सेंटाइल के साथ परीक्षा क्वालिफाई की है। इस वर्ष देशभर से कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया, जिनमें राजस्थान के 5 छात्र शामिल हैं। शिवम् अब आईआईटी एडवांस परीक्षा की तैयारी में जुटेगा। आदर्श नगर बल्लभगढ़ स्थित नालंदा बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी करियर व व्यक्तित्व निर्माण के लिए स्कूल की भूमिका अहम होती है। स्कूल का सकारात्मक वातावरण विद्यार्थी को तनाव से दूर करने के साथ ही मंजिल को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। स्कूल में विद्यार्थियों को दिए गए बेहतर शैक्षणिक वातावरण का ही परिणाम है कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय विद्यार्थियों को एक सशक्त, सुरक्षित व सफल भविष्य प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। उन्होंने जेईई मेंस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिवम को बधाई दी। जानकारी के लिए बता दें कि शिवम् के पिता इंडियन मिलिट्री मैं कार्यरत हैं और उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अध्यापकों व अभिभावकों के योगदान की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *