नूंह ब्लॉक समिति सदस्य शौकत हुसैन निजामपुर ने वाइस चेयरमैन को दी बधाई

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । शुक्रवार को नूंह ब्लाक समिति सदस्य डॉ जुहरुद्दीन टपकन को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। इससे पूर्व समिति सदस्यों ने पूर्व वाइस चेयरमैन कौशल संगेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। जिससे उनको हटाने के बाद काफी समय बाद शुक्रवार को नूंह ब्लाक में वाईस चेयरमैन का चुनाव हुआ। जिसमें एकतरफा मुकाबले में डॉ जुहरुद्दीन टपकन को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। अपनी इस नियुक्ति पर उन्होंने सभी समिति सदस्यों को आश्वासन दिया कि खंड समिति के सभी वार्डों में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किए जाएंगे। इस दौरान नूंह ब्लाक समिति सदस्य शौकत निजामपुर ने भी नवनियुक्त वाइस चेयरमैन डॉ जुहरुद्दीन टपकन को गुलदस्ता व फूलमालों के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनके वाइस चेयरमैन बनने से अब खंड के विकास को गति मिलेगी। लंबे समय बाद रिक्त पद को चुनाव के बाद भरा गया है। जानकारी के अनुसार नूंह विधानसभा से चौधरी जाहिद हुसैन बाई अपने समर्थक डॉ जुहरुद्दीन टपकन को वाइस चेयरमैन बनाने में कामयाब हुए है। इस दौरान उन्होंने सभी मेंबर को विकास कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा कराने का आश्वासन दिया।