सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस पहरे के बीच आज शुरू होगीं सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं  

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । सीबीएसई बोर्ड की 10 व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज शनिवार 15 फरवरी से शुरू होगीं। जिनके शांतिपूर्वक संचालन के लिए बोर्ड तथा प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन परीक्षाओं के शांतिपूर्वक संचालन के लिए कनीना सब डिवीजन में तीन परीक्षा केंद्र एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला, यूरो स्कूल उन्हाणी तथा इंडसवैली स्कूल दोंगडा अहीर में बनाए गए हैं। नकल रोकने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं पुुलिस कर्मचारी भी तैनात रहेगें।
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदेव सिंह यादव ने बताया कि सभी परीक्षा केद्रों पर नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी रहने वाली परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed