15 फरवरी को नूँह में आयोजित किया जाएगा भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन का अभिनंदन-समारोह

0

मेवात क्षेत्र को रेल की मंजूरी व अभूतपूर्व विकास करवाने के लगातार प्रयासों के लिए चौधरी ज़ाकिर हुसैन का होगा स्वागत व धन्यवाद समारोह 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आगामी 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र की रेल की मंज़ूरी व अभूतपूर्व विकास करवाने के प्रयास के लिए चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक, अध्यक्ष ऑल इंडिया मेवाती पंचायत व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का उनके नूँह निवास पर सुबह 10 बजे मेवात क्षेत्र के प्रमुख लोगों द्वारा धन्यवाद व आभार जताने के लिए स्वागत व अभिनंदन-समारोह आयोजित किया जाएगा। 

   बुधवार को पुरानी अनाज मंडी नूँह में ओमी निवास पर नूँह शहर के प्रमुख लोगों जिनमें बाबा केसर, सूरज खुराना, जीतू प्रधान, नवीन सुनार, हेमंत गर्ग, हरि ओम, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, मनोज कुमार मलाई, मनोज टीनू , राजेश कथूरिया साड़ी वाला आदि ने बैठक कर यह जानकारी दी। 

   प्रमुख लोगों का कहना है कि सबसे पहले 1971 में मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन ने मेवात क्षेत्र में रेलवे लाईन का सर्वे कराया था, लेकिन तब से इसका काम सर्वे से आगे नहीं बढ़ पाया और मेवात क्षेत्र को रेल लाईन की माँग को ठंडे बस्ते में रही । कांग्रेस सरकार ने मेवात क्षेत्र में रेल लाईन के नाम पर मेवात क्षेत्र की भोली भाली जनता का मजाक उड़ाने का काम किया था। 

चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मेवात क्षेत्र में यात्री रेल लाईन की माँग को हर मंच पर उठाया है चाहे विधानसभा हो या फिर विधानसभा के बाहर मेवात विकास बोर्ड आदि की बैठकों में भाजपा सरकार के समक्ष भी लगातार उठाते आ रहे हैं। भाजपा सरकार ने पिछले दिनों मेवात क्षेत्र को यात्री रेलवे लाईन को मंजूरी देते हुए 2500 करोड़ रूपये की धनराशि देकर मेवात क्षेत्र को बड़ी सौगात देने का काम किया है। अब मेवात क्षेत्र के लोगों को पूर्ण विश्वास है कि बहुत जल्द यात्री रेलवे लाईन पर कार्य शुरू हो जाएगा। 

   मेवात क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक का उनके नूँह निवास पर मेवात क्षेत्र के प्रमुख लोगों द्वारा उनके सम्मान में स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *