नगरपालिका चुनाव को लेकर आज से दाखिल हो सकते हैं नामांकन-पत्र
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/KNA-7-4.jpg)
Oplus_0
-कडी सुरक्षा के बीच 2 मार्च को होगा मतदात
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में आगामी 2 मार्च को होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से सांय छह बजे मतदान होगा। 11 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज 13 फरवरी बुहस्पतिवार को चेयरपर्सन व पार्षदों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल होने की उम्मीद है। नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी उसके बाद 18 फरवरी को जांच की जाएगी ओर 19 को नाम वापसी लिए जा सकेगें। होली के त्योंहार पर 12 मार्च को मतगणना होगी। चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि कडी सुरक्षा के बीच 2 मार्च को मतदान होगा ओर 12 तारीख को मतगणना की जाएगी।
कनीना में नपा प्रधान का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिसके दृष्टिगत कनीना के चंहुमुखी विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है। चेयरमैन पद की दौड में शामिल महिला प्रत्याशियों की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
वार्ड नम्बर एक को बीसी-बी व वार्ड 4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 6 को एससी सामान्य व 8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 7 व 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिर्जव किया गया है। वार्ड 2, 3 5, 9, 10, 11, 13, 14 को अनारक्षित घोषित किया है। इन वार्डों में सभी संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार 6 जनवरी को अंतिम तिथि मानकर मतदाता सूचि तैयार की गई जिसके मुताबिक 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं जो चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों का चयन करेगें। वार्ड एक में 648, दो में 877, तीन में 869, चार में 658,पांच में 794,छह में 687,सात में 797, आठ में 798, नो में 727, दस में 664,ग््यारह में 663, बारह में 813, तेरह में 770 तथा चैदह में 649 मतदाता शामिल हैं।
नगरपालिका प्रशासक कम आरओ एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि नपा के शांितपूर्वक चुनाव करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 वार्डों के लिए 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां बुनियादी सुवधाएं उपलब्ध कराई जाएगीं। मतदान केंद्रों में शातिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे बंदोबसत किए जाएगें।