11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर होगा जागरुकता सेमिनार का आयोजन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार 11 फरवरी को आईटीआई मरोड़ा में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले लघु सचिवालय के कांफे्रंस हाल में भी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड व उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहकर एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझावों को सुनेंगे तथा इस बारे में अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।  

 एनआईसी से सोमवीर ने बताया कि अपने दैनिक जीवन और कार्यालय में प्रतिदिन के इंटरनेट पर होने वाले कार्यों के दौरान हम अपने आप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साइबर सेल में काम करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी भी इस गोष्ठी में सम्मिलित होंगे और अपने विचार रखेंगे। सभी सीएससी संचालक अपने स्तर पर गांव-गांव में साइबर सुरक्षा के संबंध में लोगों को अभियान चला कर जागरूक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *