पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए ई-केवाईसी व भूमि सत्यापन जरूर करवाएं
-उपायुक्त विश्राम कुमार ने की पात्र किसानों से अपील
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए किसानों को बैंक खाते की ई-केवाईसी व भूमि सत्यापन जरूर करवा लेना चाहिए। विभाग की ओर से किसानों से बार-बार अपील की जा रही है कि सभी किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं या लेने के पात्र हैं, वे किसान ई-केवाईसी व भूमि सत्यापन जरूर करवा लें, अन्यथा वे इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र लाभपात्रों से पुन: अपील की है कि जल्द से जल्द बैंक व सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी ई-केवाईसी अवश्य करवा लें। इसके अलावा वे खंड व जिला स्तर पर अपने नजदीक स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भूमि सत्यापन भी जरूर करवायें, ताकि पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ आसानी से मिल सके। प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की 19वीं किस्त का लाभ किसानों को दिया जाना है।
कृषि विभाग के उप निदेशक विरेंद्र देव आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की राशि हर चार महीने के अंतराल पर किसानों को दी जाती है, जोकि एक वर्ष में कुल 6000/- रुपये का लाभ किसानों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में कई ऐसे किसान हैं, जिन्होंने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण तो करवाया हुआ है, लेकिन अपने बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया हुआ है। ऐसे किसान जिनका बैंक खाता व आधार नंबर लिंक नहीं है यानी उन्होंने बैंक खाते की ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वे किस्त न मिलने के कारण कृषि विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटते रहते हैं और बेवजह परेशान होते हैं। इसलिए सभी किसानों से पुन: अपील की जाती है कि वे बैंक में जाकर ई-केवाईसी अवश्य करवाएं ताकि किस्त की राशि बैंक खाते में आने में कोई दिक्कत न हो।