मेवात की बेटियां राष्ट्रीय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर कर रही मेवात का नाम रोशन: अशरफ मेवाती
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0081-860x1024.jpg)
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रौनक जमील ने देश की राजधानी नई दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय में निबंध लेखन में फहराया सफलता का परचम। दा बी ए प्रोग्राम समिति द्वारा 25 जनवरी 2025 को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में किरोड़ीमल कॉलेज द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिले के गांव टाँई के सरपंच मास्टर जमील कि सुपुत्री रौनक जमील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के 92 कॉलेज के सभी विभागों के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त 752 प्रतिभागियों ने भाग लिया। *’निबंध लेखन का विषय समाज एक परिपेक्ष में’* था। रौनक जमील दिल्ली विश्वविद्यालय के मशहूर लेडी श्री राम कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान आईपी कॉलेज फॉर वूमेन की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुश्री उपाध्याय ने प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कॉमर्स की छात्रा नेहा यादव ने हासिल किया। इस खबर से मेवात के प्रबुद्ध जनों में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि अब यह प्रमाणित हो चुका है की मेवात के युवाओं की तरह मेवात की युवतियां भी अवसर मिलने पर हर क्षेत्र में इलाके का नाम रोशन कर रही हैं।