27 साल बाद देश की राजधानी दिल्ली की हुई भाजपा 

0

जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता पर 27 साल बाद भाजपा पार्टी ने कमाल का फूल खिलाया है। जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। आज प्रातः काल से ही देश की राजधानी दिल्ली के चुनाव नतीजे पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थी। जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आने लगे भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ने लगा। इसी कड़ी में भाजपा जिला कार्यालय झिरकमल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। दिल्ली में बनी भाजपा की सरकार की खुशी मेवात के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी विशेष रूप से देखने को मिली।

जिला कार्यालय पर धीरे-धीरे सभी भाजपा नेता एकत्रित होने लगे , सभी ने वहां बैठकर चुनाव परिणाम देखें और जैसे ही भाजपा की सरकार बनने के संकेत मिले, सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी। 

भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा की दिल्ली की जीत ऐतिहासिक जीत है। दिल्ली की जनता को भ्रष्टाचारी केजरीवाल के शासन से मुक्ति मिली है । दिल्ली देश का दिल है और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का संदेश पूरे देश में जाता है । दिल्ली की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत है। यह जीत भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों की जीत है ।यह जीत बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता के अथक परिश्रम की जीत है। यह जीत दिल्ली के प्रत्येक मतदाता की जीत है। भाजपा के जिला अध्यक्ष ने सभी दिल्ली वासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अथक परिश्रम की सरहाना की । उन्होंने कहा कि जहां भाजपा के पूरे देश से छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ता चुनाव में जुटे हुए थे, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विशेष रूप से दिल्ली चुनाव की कमान संभाली हुई थी और नायब सिंह सैनी ने पहले ही कह दिया था कि 8 तारीख को मिठाई बाटेंगे।

27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनी है, किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 27 साल की कमी को दूर किया जाएगा ।अब दिल्ली के विकास में चार चांद लगेंगे । दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारियों के आका केजरीवाल को और उसके साथियों को सिरे से नकार दिया है । भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम करने वाली पार्टी है। यह जीत पूरे देश की जीत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *