भवन निर्माण मजदूरों कि समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: आजाद सिंह मिरान
 
                City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। सिवानी एसडीएम आफिस पर प्रदर्शन करके भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा आईसीटीयू व भवन निर्माण मजदूर संघ इंटक ने निर्माण मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर श्रममंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा । प्रदर्शन की अध्यक्षता ईश्वर सिंह कलाली व केवल राम बड़वा ने संयुक्त रूप से की।संचालन आजाद सिंह मिरान ने किया। प्रदर्शन को धर्मबीर लोहान भवन निर्माण मजदूर संघ इंटक के राज्य अध्यक्ष ने मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड 2006 में बना था और मजदूरों का रजिस्ट्रेशन 2008 में शुरू हुआ । बोर्ड का गठन करवाने में भवन निर्माण मजदूरों की यूनियनों ने बहुत लम्बी लड़ाई लड़ी थी । जब जाकर हरियाणा में बोर्ड का गठन हुआ था । हरियाणा में अब बीजेपी सरकार बोर्ड को खत्म करने पर उतरी हुई हैं, जो भवन निर्माण मजदूर कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे,वहीं भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा आईसीटीयू के राज्य महासचिव राजेश चौबारा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार की सह पर बोर्ड के अधिकारी भ्रष्टाचार करके बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं पर बेमानी आपत्ति लगाकर मजदूरों को लाभ से वंचित कर रहें हैं । बीजेपी ने हरियाणा में फैमिली आई-डी लागू करके भवन निर्माण मजदूरों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। मजदूरों का 90 दिन के कार्य प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन का कार्य पहले यूनियने करती थी। लेकिन बीजेपी ने 2018 में यूनियनों का  अधिकार ये बोल कर समाप्त कर दिया कि यूनियन भ्रष्टाचार कर रही हैं और ये कार्य पटवारी, ग्राम सचिव, जेई, नायव तहसीलदार को दे दिया ।अब हुआ ये कि सरकार ने जो यूनियनों पर आरोप लगाये थे वो ग़लत साबित हुऐ ।आज बोर्ड दलालों का अड्डा बना हुआ है और बोर्ड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है,वहीं साधू राम रूपाणा जिला महासचिव इंटक , बलबीर बागड़ी जम्हूरी किसान सभा हरियाणा राज्य कन्वीनर कमेटी सदस्य, कृष्ण नैन इंटक, विक्रम ढिंगरा प्रदेश अध्यक्ष ने भी सम्बोधित किया। प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूर शामिल हुए।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        