फरीदाबाद नगर निगम में भी खिलेगा ‘कमल’: राजकुमार वोहरा
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-5.02.24-PM.jpeg)
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार और नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लगातार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को सशक्त करने का काम किया है। बिना पर्ची, बिना खर्ची युवाओं को नौकरी मिल रही है। भाजपा ने सुशासन और पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई जिसका परिणाम रहा कि केंद्र के साथ प्रदेश में भी तीन बार लगातार जनता ने भाजपा को चुना है । फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव में भी फरीदाबाद की जनता के आशीर्वाद से मेयर भाजपा का ही बनेगा और सभी 46 वार्डों में कमल खिलेगा । देश और प्रदेश में डबल इंजन सरकार के बाद अब 12 मार्च को फरीदाबाद में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है ।
भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने शुक्रवार सांय 6 बजे तक प्राप्त सभी आदेवनों के आंकडें जारी किये ।