प्रतियोगिता में भाग लेने से विधार्थियों का विकास सम्भव है
डीपीएस प्रत्येक स्कूल में जीनियस टैलेंट सर्च एग्जाम के होनहार दस दस छात्र छात्राओं को स्कालरशिप देगा
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल डीपीएस स्कूल में जीनियस टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया। जिसमें पांच हजार से ज्यादा विधार्थियों ने भाग लेकर जोरदार उत्साह दिखाते हुए रिकॉर्ड तोड दिये। डीपीएस स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन एसपी लाल ने सभी विधार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा डीपीएस स्कूल पलवल, बल्लभगढ़ सीकरी, और न्यू कालोनी स्कूल में दस दस लड़के लड़कियों को स्कालरशिप दी जाएगी।पब्लिक स्कूल पलवल में जीनियस टेलेंट सर्च इग्ज़ाम कक्षा पहली से ग्यारवी के बच्चों के लिए करवाया गया।
इस गतिविधि के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों के लिए आत्मविश्वास, निर्भयता, जोश व प्रतियोगी भावना का विकास करना था। इस टैलेंट सर्च में आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिग, म्यूजिक, डांस व जीनियस टेलेंट हंट इग्ज़ाम में लगभग 1200 छात्रों ने भाग लिया। जबकि सीकरी बल्लभगढ़ में करीब ढाई हजार बच्चों ने भाग लिया। वहीं न्यू कालोनी डीपीएस स्कूल में पन्द्रह सौ विद्यार्थियों ने जीनियस टैलेंट सर्च एग्जाम में भाग लिया।छात्रों ने स्वागत गीत, डांस व म्यूजिक में विभिन्न प्रदेशों के लोकगीतों व लोकनृत्यों का बखूबी प्रदर्शन किया व आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पेंटिग में विभिन्न चित्रों व तस्वीरों को रंगों से सजाकर अपनी प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल इस तरह की प्रतियोगिताएंँ समय-समय पर आयोजित कर बच्चों के उत्साह व उनकी प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास करता रहता है। बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पेंटिग में विभिन्न चित्रों व तस्वीरों को रंगों से सजाकर अपनी प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण जोश, उत्साह व आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। स्कूल की उप प्रधानाचार्या नीलम सांधा ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल ऐसे आयोजन इस लिए करवाता है ताकि छात्र अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचान सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य में कोई न कोई व्यक्तिगत गुण अवश्य होता है। इस प्रकार के आयोजन ही छात्रों के उन गुणों को निखार कर उसे समाज उपयोगी बनाते हैं ताकि छात्र सहभागिता व आत्मविश्वास से उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकें। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और आनंद उठाया। स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन एस पी लाल ने प्रतियोगिता के प्रति बच्चों के उत्साह को देखकर उनकी सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी छात्रों को उनकी प्रतिभागिता व प्रतियोगी भावना की शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में प्रत्येक प्रतियोगिता व गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है