नगरपालिका की चुनावी सरगर्मियां हुई तेज
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/KNA-7-4.jpg)
Oplus_0
-2 मार्च को होगा मतदात, 12 को मतगणना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राज्य चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। कनीना में आगामी 2 मार्च को नगरपालिका चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से सांय छह बजे मतदान होगा। 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 17 फरवरी तक चलेगी। 18 को जांच की जाएगी ओर 19 को नाम वापसी लिए जा सकेगें। होली के त्योंहार पर 12 मार्च को मतगणना होगी।
नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर प्रमुख पद, चेयरमैन के लिए महिला उम्मीद्वारों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि कनीना में नपा प्रधान का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिसके दृष्टिगत कनीना के चंहुमुखी विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है। चेयरमैन पद की दौड में शामिल महिला प्रत्याशियों की ओर से जगह-जगह होर्डिंग बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। बीती 26 दिसंबर को डीएमसी कार्यालय रेवाडी में कनाना नपा के 14 वार्डों के आरक्षण का कार्य पूरा किया जबकि निदेशक शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय चंडीगढ में चेयरमैन पद के आरक्षण का डा किया गया था। चेयरमैन पद की दौड में सरिता जसवंत सिंह, पूर्व नगर पार्षद अरूणा कौशिक, सुमन चैधरी, सविता देवी, रिंपी यादव सहित दर्जनभर महिला उम्मीद्वार शामिल हैं। इसके अलावा वार्ड नम्बर एक को बीसी-बी व वार्ड 4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 6 को एससी सामान्य व 8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 7 व 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिर्जव किया गया है। वार्ड 2, 3 5, 9, 10, 11, 13, 14 को अनारक्षित घोषित किया है। इन वार्डों में संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारी कर रहे हैं।
कनीना में 10413 मतदाता करेगें प्रधान पद का फैसला
कनीना नगर पालिका चुनाव के लिए 6 जनवरी को अंतिम तिथि मानकर मतदाता सूचि तैयार की गई जिसके मुताबिक 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं जो चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों का चयन करेगें। वार्ड नम्बर एक में सबसे कम 648 मतदाता है वहीं वार्ड 2 में सबसे अधिक मतदाता 877 हैं। वार्ड एक में 648, दो में 877, तीन में 869, चार में 658,पांच में 794,छह में 687,सात में 797, आठ में 798, नो में 727, दस में 664,ग््यारह में 663, बारह में 813, तेरह में 770 तथा चैदह में 649 मतदाता शामिल हैं।
नगरपालिका प्रशासक एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि नपा के शांितपूर्वक चुनाव करवाने के लिए प्रशासन तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहित का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।