पलवल में दिन दहाड़े हथियारों के बल पर दुकान से लूट

0
  • आरोपियों की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 
  • पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | में हथियारबंद बदमाशों ने  दिनदहाड़े जिला नागरिक अस्पताल के निकट स्थित मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। शहर थाना पुलिस ने दुकान मालिक राहुल भारद्वाज की शिकायत पर दो नामजद सहित तीन के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पंचवटी कॉलोनी निवासी राहुल भारद्वाज ने दी शिकायत में कहा है कि उसने जिला नागरिक अस्पताल के निकट मोबाइल फोन की दुकान खोली हुई है। वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी उसकी दुकान पर दो युवक आए दोनों युवकों ने उसे फोन दिखाने के लिए कहा। दोनों युवकों ने उससे तीन महंगे फोन निकलवा लिए। उसके बाद आरोपी उसे तीन महंगे फोन को खरीदने की बात करने लगे। इस दौरान एक नकाबपोश युवक दुकान के अंदर आ गया। उक्त युवक ने आते ही उस पर बंदूक तान दी। इसके बाद जो दो युवक पहले दुकान में फोन देख रहे थे व जो नकाबपोश आया था। तीनों महंगे फोनों को लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया। तो आरोपी युवकों ने उसकी तरफ जान से मारने की नीयत से बंदूक ताने रखी। जिसके चलते पीड़ित चुप रहा और आरोपी युवक हथियार के बल पर उसके फोनों को लूट कर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी तुरंत सूचना शहर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और फुटेज देखने के बाद उक्त युवकों की पहचान की गई। तो एक युवक गढ़ीपट्टी होडल निवासी सौरभ व दूसरे का नाम बंटी बताया गया। पुलिस ने दो नामजद सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *