नूंह जिले में मनचलों को अनोखी सजा, लोगों ने पहले जमकर पीटा, फिर सिर मुंडवाया, गले में डाली गोबर के उपलों की माला

-महिला थाना में मामला 40 नंबर हुआ दर्ज,जिसमें धारा 351(3),96,323(B),B,N,S,6 POCSO ACT के तहत दर्ज किया गया है।
-पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया राउंड अप।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह में मनचलों को लड़कियों से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. गांव वालों ने दो मनचलों को पकड़कर पहले उसकी पिटाई की फिर उसके सिर के बाल काट दिए. साथ ही उसके गले में गोबर के उपले डाल दिए. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मनचलों को गांववालों ने घेर कर पहले जमकर पीटा, उसके कपड़े तक फाड़ डाले फिर उसके सिर के बाल काटे।
दरअसल ये पूरा वाकया नूंह जिले के तावडू उपमंडल का है। कांगरका गांव में बुधवार को लड़कियों से छेड़खानी करते हुए पड़ोसी गांव चिलावली के दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने सरेआम उनके सिर के बाल काटकर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
जब इस पूरे मामले को लेकर परिवार व ग्रामीणों से बात की गई तो पहले परिजनों ने बताया कि पिछले 6 महीने से पड़ोस के ही गांव चिलावली के इरफान और फरदीन गांव में आकर लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे और पर्ची में लिखकर दिया करते थे कई बार परिवार के लोगों ने उन्हें समझाया और कल फिर गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से काफी सारी नींद की गोलियां मिली जो पुलिस को दे दी है और इसके अलावा उनके फोन में लड़कियों के फोटो भी मिले हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वही गांव के लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला सही है काफी दिनों से ये युवक गांव की युवतियों को पर्चियां फेंक कर परेशान कर रहे थे। परिजनों ने कई बार चेतावनी दी उसके बावजूद उनकी हरकतें बंद नहीं हुई। बुधवार को दोनों युवक दोबारा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की पहले जमकर पीटाई की गई और फिर सरेआम उनके सर के बाल काट दिए वहीं परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
महिला थाना प्रभारी मंजू ने बताया कि एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म करने की शिकायत मिली थी,जिस पर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को राउंड अप कर लिया गया है।
इस पूरे मामले में महिला थाना में मामला नंबर 40 दर्ज कर लिया गया है। जिसमें धारा 351(3),96,323(B),B,N,S,6 POCSO ACT के तहत दर्ज किया गया है।
वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि जो आरोपियों की बाल काटने की सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रही है उसकी जांच की जा रही है।