केस दर्ज नहीं करने के विरोध में बिजली कर्मियों का धरना जारी
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0056-1024x461.jpg)
-नगीना में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हुआ था हमला
-जांच दल के दो सदस्यों को आई थी मामूली चोटें
-नगीना बिजली कार्यालय के बाहर शाम तक धरने पर डटे रहे कर्मचारी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना के अनुसूचित जाति मोहल्ले में बिजली कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने धरना दिया। चेतावनी दी गई कि यदि 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो आंदोलन लंबा चलेगा जिसका खामियां पुलिस विभाग को भुगतना पड़ेगा। इस दौरान पुलिस विभाग मुरादाबाद बिजली कर्मचारी जिंदाबाद के नारे भी जोर-शोर से लगाए गए। बृहस्पतिवार को धरने का आयोजन हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन व ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन द्वारा किया गया। जिसमें नगीना बिजली सब डिवीजन के सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। हालांकि, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय की तरफ से 1 फरवरी को लिखित शिकायत नगीना पुलिस थाने में दी गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना से नाराज बिजली कर्मचारियों ने मजबूरन धरना देकर अपना विरोध जताया है। नगीना कस्बा में 1 फरवरी को बिजली चोरी पकड़ने गई अनुसूचित जाति मोहल्ले में कई लोगों ने हमला किया था जिसमें दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने पुलिस की मदद से जिला नागरिक अस्पताल अल आफिया मांडीखेड़ा में पहुंचाया था। हरियाणा स्टेट इलेक्शन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रधान बिजेंद्र कुमार ने बताया कि नगीना बिजली विभाग की टीम पर कई दिन पहले जानलेवा हमला हुआ था। शिकायत देने के बावजूद नगीना पुलिस थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, न ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस घटना से बिजली कर्मचारियों में गुस्सा है इसलिए धरना दिया गया है। अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो यह धरना आगे भी जारी रहेगा। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन के प्रधान आसिफ खान ने बताया कि बिजली निगम के अधिकारियों ने नगीना पुलिस थाना से बात की है और हमारी यूनियन के पदाधिकारी भी जांच अधिकारी से मिलकर आए हैं लेकिन पुलिस विभाग ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है। उन्होंने बताया कि दोनों वर्कर्स यूनियनों ने फैसला लिया कि धरना देकर विरोध करेंगे। आज का धरना सफल रहा है जिसमें सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया है। शुक्रवार को बड़े स्तर पर धरना होगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। प्रधान ने कहा कि नगीना के एक मोहल्ले में हमारी टीम पर रोहतास, श्याम पुत्रान नंदराम, प्रवीण पुत्र श्याम, राजपाल पुत्र चौक सिंह व सुमित ने हमला किया था। हमले में दो बिजली कर्मचारी घायल हुए थे जिनका इलाज जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में हुआ है। जल्दी ही पुलिस कप्तान से मिलेंगे।मौके पर जूनियर इंजीनियर नवनीत कुमार, जेई बलजीत सिंह, सचिव राज कुमार, महासचिव इरशाद अली, फोरमेन हामिद हुसैन, फोरमेन शौकत अली, लाइनमेन विजय कुमार, फोरमेन लियाकत अली समेत काफी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।