कनीना नपा कार्यालय में स्थानांतरित होकर सचिव कपिल कुमार ने ज्वाइन किया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नगरपालिका कार्यालय कनीना में कार्यरत सचिव समयपाल सिंह की 31 जनवार को हुई सेवानिवृत के बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता की ओर से 26 सचिवों को ईधर से उधर किया गया है। जिसमें कनीना नगरपालिका में भी सचिव को नियुक्त किया गया है। नपा चुनाव की घोषणा होते ही सचिव के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। जिसे चुनाव के लिए उचित माना गया है। नगरपालिका कार्यालय बावल में कार्यरत सचिव कपिल कुमार को कनीना लगाया गया है जिन्होंने बृहस्पतिवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
बता दें कि कनीना में नपा चुनाव के लिए वार्डबंदी, आरक्षण प्रक्रिया सहित मतदाता सूचि अपडेट करने जैसे कार्य समय पर पूरे कर लिए गए थे। राज्य चुनाव आयोग की ओर से 2 मार्च को चुनाव की तिथि घोषित की गई है। जिसके लिए 11 फरवरी से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएगें। इस मौके पर लेखाकार मनोज कुमार, एमई दिनेश कुमार, सुरेंद्र जोशी, पुरूषोत्तम शर्मा, केशव सिंह,जेई सहित कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।