पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर का समापन
टी बी के मरीजों को रेडक्रॉस एंव रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से पोषाहार वितरित किया
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के आदेशानुसार व जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं सचिव बिजेन्द्र सोरौत के मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मुकेश अग्रवाल, महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने शिरकत की।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र, सेक्टर 14, फरीदाबाद में डी एस केयर फाउंडेशन, फरीदाबाद द्वारा निर्मित रसोईघर का उदघाटन किया गया तथा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए फल वितरित किये। इसके अतिरिक्त परिषर में स्थित विभिन्न परियोजनाओ का दौरा किया।
इसके पश्चात जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सयुंक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर 90 तपेदिक के मरीजों को पोषाहार तथा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।