33 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन रामबास में आई खराबी से सप्ताहभर से बिजली सप्लाई गुल
– किसान फसल सिंचाई से वंचित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव रामबास स्थित 33 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन में स्थापित बिजली उपकरण में खराबी आने से किसानों को एपी फीडर में बिजली नहीं मिल रही है। जिससे किसान फसल सिंचाई नहीं होने से वह खराब होने लगी है। किसान सत्यवीर सिंह, वेदप्रकाश, रामनिवास, पवन कुमार, राजेश ने बताया कि पिछले सप्ताहभर से बिजली सप्लाई बाधित है। पेयजल के लिए कुछ देर के लिए भोजावास पावर हाउस से बिजली सप्लाई की जा रही है। किसानों ने कहा कि बिजली कर्मचारी खराबी को दुरूस्त करने में ओर समय लगने की बात कह रहे हैं। जिससे किसानों के सामने चिंता बनी हुई है। उन्होंने प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज से जल्द बिजली सप्लाई करने की मांग की है।