ग्रामीणों को प्रचार अभियान के माध्यम से दी जा रही सरकार के नॉन-स्टॉप विकास कार्यों की जानकारी
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/4225-khabar-nuh-4-1024x478.jpg)
– सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से गांव-गांव पहुंचकर किया जा रहा सरकार की नीतियों व योजनाओं का प्रचार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला में ग्रामीणों को सरकार की नॉन-स्टॉप विकास योजनाओं व कार्यों की जानकारी देने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रचार अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। विभागीय भजन मंडली द्वारा प्रचार अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व जनकल्याणकारी की जानकारी देने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
विभागीय कलाकारों ने मंगलवार को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. एम. पांडुरंग के नेतृत्व व उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में प्रचार अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए ग्रामीणों को हरियाणवी लोक गायन शैली में नॉन स्टॉप हरियाणा सरकार की योजनाएं व उपलब्धियां गिनाते हुए जागरूक किया। आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक पहुंचाना ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि विभाग की भजन मंडली मंगलवार को इंडरी खंड के गांव आटा में जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रही है। उन्होंने बताया कि लगातार भजन मंडली जिले के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का गीतों के माध्यम से प्रचार कर रही है। उन्होंने बताया कि लीडर करतार सिंह व सदस्य सुरेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को नॉन स्टॉप हरियाणा सरकार की योजनाएं की जानकारी दे रहे है।