सी पी आर तकनीकी की जानकारी सभी के लिए लाभकारी
सडक़ पर वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना अनिवार्य: विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह विश्राम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह ने आज बुधवार को सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा एवम फस्र्ट एड ज्ञान देता है जीवन दान विषयों पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा में जागरूकता प्रशिक्षण कराया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल सविता कौशिक ने की। जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नंूह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने कार्यशाला के दौरान मोटर वाहन संशोधन विधेयक- 2019 की विस्तृत जानकारी दी। जिनमें मुख्यत: शराब पीकर या किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ लेकर वाहन ना चलाने, नाबालिग से वाहन ना चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, आपातकाल नम्बरों के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के साथ बैठी सवारी को भी हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। वाहन चलाते हुए वाहन निर्धारित लेन में लो-हाई बीम का इस्तेमाल करते हुए चलाएं तथा ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन बिलकुल न चलाएं। किसी भी दुर्घटना के दौरान घायल को मौके पर एंबुलेंस पहुंचने या अस्पताल पहुंचने तक उपयुक्त प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होने, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्थिति में पीडि़त को ट्रांसपोर्ट करने, हार्ट के कार्य न करने तथा सांस न आने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी.पी.आर. का प्रयोगात्मक तरीका समझाया। इस सेमिनार के सफल आयोजन में अध्यापिका आबिदा बेगम, रशमी, मंजीत कुमारी, शहनाज, लीला देवी, विनोद कुमार एवं सत्प्रकाश का काफी योगदान रहा।