नैशनल हाईवे की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नैशनल ग्रीनफिल्उ एक्सप्रेस-वे 152डी पर सेहलंग-बागोत के मध्य कट की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा जारी किया गया अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 280वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार छितरोली ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीणों के साथ सरासर अन्याय कर रही है। केंद्रीय वजीर द्वारा मंच से घोषणा करने के बाद धरातल पर कार्य शुरू नहीं होना बडे दुख की बात है। ग्रामीणों का केंद्र सरकार की करनी व कथनी में अंतर होने से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले अनयथा ग्रामीणों द्वारा सरकार के विरूध आदोंलन का बिगुल फूंका जाएगा। संघर्ष समिति के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि उनके धरने को 280 दिन बीत चुके हैं। सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। जब तक प्रवेश मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह,सतपाल सिंह,सूबेदार सुखबीर सिंह,रणधीर पहलवान,हरिओम पोता,मुंशीराम, सतनारायण,हंसकुमार, हेमराज,सुरेश, संजय कुमार, अशोक कुमार, नंदकुमार हाजिर थे।