हर घर – हर गृहिणी योजना पंजीकरण में जिला में पंजीकरण अभियान जारी: उपायुक्त
शेड्यूल के अनुरूप चिन्हित गांवों में राशन डिपो पर शिविरों में हो रहा पंजीकरण कार्य
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला में इन दिनों हर घर – हर गृहिणी योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से योजना के पंजीकरण को लेकर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सरकार की जन हितैषी नीति को धरातल पर साकार करने के लिए मिशन मोड में कार्य चलाया हुआ है। इसी कारण जिला प्रदेश में पंजीकरण में अभियान जारी है। प्रशासन का प्रयास है तय समय से पहले शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को पंजीकरण कार्य पूरा हो।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि हर घर – हर गृहिणी योजना के पंजीकरण को लेकर विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं। बुधवार को विभिन्न गांवों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कैम्प लगाकर पंजीकरण किया जाएगा। अभी तक 20 हजार 500 बीपीएल व एएवाई परिवारों ने इस योजना के तहत पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा गांवों में पात्र लाभार्थियों को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है,साथ ही विभागीय टीम राशन डिपो पर पंजीकरण कार्य भी कर रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि यह योजना बीपीएल और एएवाई श्रेणी के परिवारों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का एक बड़ा साधन है। योजना के तहत पात्र परिवार 500 रुपये में प्रतिवर्ष 12 एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं व योजना का लाभ लेना बिल्कुल सरल है, पात्र परिवार डॉटहरियाणाफुडडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए केवल गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल नंबर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ गरीब परिवारों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित हो रही है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे पंजीकरण कराकर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।