सीएम के निर्देश पर महाकुंभ मेले के लिए नारनौल से हर रोज चलेगी बस
नागरिकों को प्रयागराज जाने में मिलेगी सुविधा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए रोजाना बस सर्विस की शुरुआत की है! हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो के महा प्रबंधक अनित यादव ने बताया कि नागरिकों की मांग पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि महाकुंभ मेले के अंत तक हरियाणा रोडवेज की एक बस रोज प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज के लिए 1074 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। यहां से प्रयागराज लगभग 789 किलोमीटर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नारनौल से दोपहर 1:00 बजे हर रोज यह बस रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5:30 यह बस प्रयागराज पहुंच जाएगी।
इसी प्रकार प्रयागराज से यह बस हर रोज दोपहर बाद 3 बजे चलेगी तथा अगले दिन 7 बजे नारनौल पहुंचेगी।
इस बस के रूट की जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि यह बस रेवाड़ी, धारूहेड़ा, तावडू, सोहना, पलवल, होडल, कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मुरादनगर, अकबरपुर, कानपुर तथा खागा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।