प्रतिबंधित पॉलिथिन बनाने और स्टॉक रखने वालों पर नगर निगम करेगा कार्यवाही
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1024x512.jpg)
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। नगर निगम अब प्रतिबंधित पॉलीथिन के निर्माण करने वाली यूनिटों का पता लगाएगा कि कितनी यूनिट फरीदाबाद निगम क्षेत्र में पॉलीथिन बनाने और स्टोर करने का काम करती हैं ।
नगर निगम ऐसी इकाईयों पर जल्द शिंकजा कसने जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक और अन्य प्रतिबंधित पॉलीथिन मानव जीवन और पर्यावरण के लिए बड़ी समस्या बन चुका है जिससे खतरनाक बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं।
नगर निगम उच्चाधिकारियों ने निगम क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों ( जड़टीओ) को इस कार्य के लिए निर्देश दिए गए हैं कि सभी अपने अपने एरिया में ऐसी इकाईयों को चिन्हित करें ताकि उनके ऊपर कार्यवाही की जा सके।निगम के सभी जड़टीओ ने अपनी टीम इस कार्य के लिए तैयार कर ली हैं जो प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को जल्द पूरा कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से लगातार प्रबंधित पॉलीथिन के चालान किए जा रहे हैं लेकिन सरकार के नियमों को ताक पर रखकर अब पॉलिथिन बनाने और और स्टॉक रखने वालों का भी पता लगाया जाएगा और उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।