हरियाणा के विकास ने बदल दी दिल्ली चुनाव की दिशा: राजेश नागर

0

मंत्री राजेश नागर ने राजा जैत सिंह कॉलोनी नीमका में सड़को का निर्माण कार्य कराया शुरू 
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज राजा जैत सिंह कॉलोनी नीमका में एक करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय बुजुर्गों से नारियल फुड़वाया और विकास में कहीं कोई कमी नहीं आने देने की बात कही। 

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा के विकास और हरियाणा के लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की दिशा को बदल दिया है। पांच फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी, तब भाजपा को दिल्ली की सेवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने रिकॉर्ड मतों के साथ तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार चुनी है। महाराष्ट्र ने डबल इंजन की सरकार चुनी है और अब दिल्ली की बारी है। नागर ने बताया कि दिल्ली के लोगों को बिजली पानी के बारे में झूठ बोलकर वोट लिए गए और कोई काम नहीं कराया गया। उलटे दिल्ली में महंगी बिजली से लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। इसलिए जनता अब भाजपा को चुनने जा रही है। आप लोग भी अपने जानकारों को भाजपा को वोट देने के लिए कहें। 

इस अवसर पर जिला पार्षद अनिल पाराशर, तिगांव सरपंच वेद प्रकाश अधाना, तिगांव नागर सरपंच विक्रम प्रताप, दयानन्द नेता, पूर्व बीडीसी तेज सिंह अधाना, बीडीसी जग्गी अधाना, प्रेम गोयल, प्यारे बाबू, राहुल चौधरी, राजवीर चंदीला, पूर्व बीडीसी सुनील नागर, अनिल नागर, नरेश अग्रवाल, संजीव सरपंच, बबली प्रधान, किशोरी, ज्योति राय, उमेश कुशवाहा, कमलेश, राकेश दुबे, रवि नम्बरदार, अजब चंदीला, हरीचंद सरपंच, रामवीर नागर, सूबेदार तेजी नागर, आजाद सिंह, मदन गोपाल, पंडित गोपाल, राकेश कुमार, देविन्द्र पांचाल, विरेंद्र भाटी, चन्द्र प्रकाश प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *